Rajkummar Rao और Patralekha ने कर ली सगाई, आज Chandigarh में है wedding | वनइंडिया हिंदी

2021-11-14 3,543

Yesterday Bollywood actor Rajkummar Rao got engaged to his long time girlfriend Patralekha. Both will tie the knot today on November 14 in Chandigarh. Before marriage, pictures and videos of their pre-wedding celebrations are going viral on the internet. They have reached close to attend the 3-day celebration. In the pictures of yesterday's function, Rajkumar Rao was looking no less than a prince in a white outfit, while Patralekha was also looking like his princess.

कल बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) से सगाई (Engagement) कर ली है. दोनों आज यानी 14 नवंबर को चंडीगढ़ (Chandigarh) में शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (pre-wedding celebrations) की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 3 दिन के सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए उनके करीबी पहुंच चुके हैं। कल के फंक्शन की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें वाइट आउटफिट में राजकुमार राव किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे वहीं पत्रलेखा पत्रलेखा भी उनकी प्रिंसेज लग रही थीं।

#rajkummarrao #Patralekha #Engagement #wedding